About Us

image

वर्ष 2001 में भगवान महावीर के 2600 वें जन्मकल्याणक दिवस पर बीकानेर में जैन महासभा का गठन हुआ। संस्थापक अध्यक्ष श्री विजय चंद कोचर एवं महामंत्री जैन लूणकरण छाजेड़ मनोनीत हुए।

समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था के रूप में प्रत्येक वर्ष क्षमापना दिवस एवं महावीर जयंती के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। प्रत्येक वर्ष तपस्या करने वाले तपस्वियों, जो 8 या इससे ऊपर की तपस्या करते हैं उनका सार्वजनिक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जाता हैं।

जैन प्रोफेशनल सम्मेलन, जैन प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन करके समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाता है।

विवाह, गृह प्रवेश, जन्मोत्सव इत्यादि अवसरों पर आयोजित होने वाले स्नेह भोज में "21 व्यंजन सीमा अभियान" सामाजिक समानता के लिए लागू किया हुआ है। जैन महासभा प्रत्येक वर्ष जैन कैलेंडर का प्रकाशन करती है, जिसमें 21 व्यंजन सीमा अभियान का पूरा विवरण प्रकाशित होता है।

जरूरतमंद जैन विद्यार्थियों के शैक्षणिक शुल्क की फीस में भी जैन महासभा सहयोग करती है।